माधुरी दीक्षित और रवीना टंडन के इन बेहतरीन लुक्स को आप भी करे ट्राई


By Prakhar Pandey16, Sep 2023 11:46 AMnaidunia.com

रवीना और माधुरी

रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित दोनों ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती है। आइए देखते है दोनों के शानदार फैशन कलेक्शन।

माधुरी दीक्षित

बबली के नाम से मशहुर माधुरी दीक्षित अपने शानदार फैशन सेंस के लिए जाने जाती है। डीवा अपने किलर स्टाइल से अक्सर फैंस को इंप्रेस करने का काम करती है।

ब्यूटी इन रेड

रेड कलर की साड़ी और एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज में बेहद प्यारी लग रही है। कानों में चांद बालिया पहने और हाथों में कंगन पहने हुए डीवा बेहद सुंदर दिख रही है।

ग्लैमरस लुक

फोटो में पीच कलर का फ्रॉक पहने हुए माधुरी बेहद प्रिटी दिख रही है। अपने लुक से मैचिंग का मेकअप लगाए हुए एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस लग रही है।

नेट साड़ी

नेट साड़ी

व्हाइट कलर की नेट साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में माधुरी बेहद लाजवाब दिख रही है। फोटो में एक्ट्रेस मिनिमल मेकअप लगाए हुए डीवा बेहद शानदार दिख रही है।

रवीना टंडन

रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। डीवा आए दिन अपनी कातिलाना अदाओं और बेहतरीन लुक्स से लोगों के दिलों पर राज करती है।

इंडो वेस्टर्न लुक

क्रीम कलर की एम्ब्रॉयडर्ड इंडो वेस्टर्न ड्रेस में रवीना बेहद खूबसूरत लग रही है। जुल्फें गिराएं और कानों में झुमका पहने हुए बेहद प्यारी लग रही है।

स्टनिंग लुक

शिमरी फ्रंट कटआउट ड्रेस में रवीना बेहतरीन फैशन ऑप्शन पेश करती नजर आती है। ग्लॉसी लिप्सटिक लगाएं हुए डीवा बेहद स्टनिंग लुक देती नजर आ रही है।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने नहीं अपनाया पति का सरनेम