मध्यप्रदेश में दो बड़े आयोजन मांडू उत्सव और स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है।
धार जिले में मांडू उत्सव का चौथा संस्करण 7 से 11 जनवरी तक रहेगा। यहां टेंट सिटी और रोमांक एक्टिविटी का संचालन होगा।
स्काई डाइविंग फेस्टिवल के दूसरे संस्करण की शुरुआत 5 जनवरी से उज्जैन के दताना हवाईपट्टी पर होगी।
रोमांच प्रेमी 10 हजार फीट की ऊंचाई से उज्जैन को देख सकेंगे। फेस्टिवल का समापन 15 जनवरी को होगा।