मध्यप्रदेशवासी यहां ले स्काई डाइविंग का मजा, 15 जनवरी तक अच्छा मौका


By Kushagra Valuskar06, Jan 2023 10:24 AMnaidunia.com

प्रदेश में दो बड़े आयोजन

मध्यप्रदेश में दो बड़े आयोजन मांडू उत्सव और स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है।

मांडू उत्सव का चौथा संस्करण

धार जिले में मांडू उत्सव का चौथा संस्करण 7 से 11 जनवरी तक रहेगा। यहां टेंट सिटी और रोमांक एक्टिविटी का संचालन होगा।

स्काई डाइविंग फेस्टिवल

स्काई डाइविंग फेस्टिवल के दूसरे संस्करण की शुरुआत 5 जनवरी से उज्जैन के दताना हवाईपट्टी पर होगी।

15 जनवरी को समापन

रोमांच प्रेमी 10 हजार फीट की ऊंचाई से उज्जैन को देख सकेंगे। फेस्टिवल का समापन 15 जनवरी को होगा।

Monkey Waiter: इस रेस्टोरेंट में बंदर करते हैं नौकरी, परोसते हैं खाना