जापान में एक कायाबुकिया रेस्टोरेंट है। यहां बंदरों को वेटर की नौकरी दी गई है।
कई लोग इन बंदरों को देखने आते हैं। लोगों का कहना है कि वे इनका परोसा हुआ खाना खाने के लिए आते हैं।
रेस्टोरेंट के मालिक ने सरकार से अनुमति ली है। फिर बंदरों को नौकरी पर रखा है। सप्ताह में 2 दिन ही काम करवाया जा सकता है।
बंदर ही मेन्यू कार्ड लाकर देते हैं और ऑर्डर भी लेते हैं।
रेस्टोरेंट में बंदर ऑफिस स्टाफ की तरह यूनिफॉर्म पहनते हैं।
काम के बदले बंदरों को सैलरी के तौर पर केला दिया जाता है।