हिंदू धर्म में माघ के महीने को बेहद पवित्र माना जाता है। इस माह में अनेक धार्मिक पर्व आते हैं। इतना ही नहीं, इस अवधि के दौरान दान-पुण्य का भी खास महत्व होता है।
माघ के महीने की शुरुआत 26 जनवरी को हुई थी और इसकी समाप्ति अगले महीने यानी 24 फरवरी को होगी। माघ माह में श्री कृष्ण, मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु और सूर्यदेव की पूजा की जाती है।
शायद आपको पता होगा कि माघ माह में पवित्र नदियों में डुबकी लगाने से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं। इसके अलावा, इस महीने में कुछ उपाय अपनाने का भी फायदा होता है।
माघ माह में भगवान शिव की कृपा पाने के लिए शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। शिवलिंग पर जल अर्पित करते समय 'ऊँ नम: शिवाय' का जाप जरूर करें।
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र माना जाता है। माघ माह में मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए तुलसी के सामने दीपक जरूर जलाएं।
माघ के महीने में दान करने का भी खास महत्व होता है। ऐसा कहा जाता है कि इस महीने में किए गए दान का ज्यादा लाभ इंसान को मिलता है।
अगर कोई व्यक्ति शनि दोष से परेशान है तो माघ महीने में काले तिल का उपाय जरूर करें। इसके लिए काला तिल किसी कपड़े में बांधकर जरूरतमंद को दान करें।
माघ माह में काले तिलों को परिवार के सदस्यों के ऊपर से वार कर उत्तर दिशा में फेंक दें। इस उपाय को अपनाने से पैसों में बरकत होने लगेगी।