maha Shivratri 2023 : रत्‍नों के शिवलिंग पर करें अभिषेक, पूरी होंगी सारी कामनाएं


By Dheeraj Bajpai2023-02-17, 10:45 ISTnaidunia.com

सोने का शिवलिंग देगा मोक्ष

कहते हैं, सोने के शिवलिंग पर अभिषेक करने से सत्यलोक (स्वर्ग) की प्राप्ति होती है।

इस रत्‍न का शिवलिंग रखेगा निरोगी

मोती के शिवलिंग पर अभिषेक करने से सभी रोगों का नाश होता है। शरीर निरोगी बनता है।

हीरे से निर्मित शिवलिंग दिलाएगा लंबी आयु

हीरे से निर्मित शिवलिंग पर अभिषेक करने से दीर्घायु की प्राप्ति होती है ।

पुखराज का शिवलिंग देगा धन

पुखराज के शिवलिंग पर अभिषेक करने से धन-लक्ष्मी की प्राप्ति होती है ।

स्फटिक के शिवलिंग से मिलेगी कृपा

स्फटिक के शिवलिंग पर अभिषेक करने से मनुष्य की सारी कामनाएं पूरी हो जाती हैं ।

नीलम के शिवलिंग से मिलेगा सम्मान

नीलम के शिवलिंग पर अभिषेक करने से सम्मान की प्राप्ति होती है ।

चांदी के शिवलिंग से पितरों को मुक्ति

चांदी से बने शिवलिंग पर अभिषेक करने से पितरों की मुक्ति होती है ।

तांबे के शिवलिंग से पाएं लंबी आयु

तांबे के शिवलिंग पर अभिषेक करने से लम्बी आयु की प्राप्ति होती है ।

लोहे के शिवलिंग से नाश होंगे शत्रु

लोहे के शिवलिंग पर अभिषेक करने से शत्रुओं का नाश होता है ।

आटे का शिवलिंग रखेगा निरोगी

आटे से बने शिवलिंग पर अभिषेक करने से रोगों से मुक्ति मिलती है ।

मक्खन से बना शिवलिंग दिलाएगा सुख

मक्खन से बने शिवलिंग पर अभिषेक करने पर सभी सुख प्राप्त होते हैं ।

गुड़ का शिवलिंग भरेगा भंडार

गुड़ के शिवलिंग पर अभिषेक करने से अन्न की प्राप्ति होती है ।

Health Tips: वजन घटाने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर