यदि सपने में भगवान शिव को देखते हैं, तो यह सौभाग्य का संकेत है। आपके अच्छे दिन शुरु होनेवाले हैं।
सपने में शिवलिंग दिखने का मतलब है कि अब आपकी सारी समस्याओं का अंत होने वाला है।
कुंवारी कन्या को अगर सपने में काला शिवलिंग दिखे, तो इसका मतलब जल्द ही उसका विवाह होने वाला है।
अगर सपने में शिव-पार्वती एक साथ दिखें, तो समझिए कि आपके जीवन में यात्रा, लाभ, संपन्नता आनेवाली है।
अगर सपने में शिव मंदिर दिखे, तो आपकी लंबी बीमारी या पुरानी समस्या का निदान होनेवाला है।