दमोह के देवश्री जागेश्वर नाथ मंदिर बांदकपुर में महाशिवरात्रि पर चारों प्रहर महादेव कृपा करते हैं।
चारों प्रहर की पूजा में अलग-अलग दूध, दही, घी, शक्कर, शहद से अभिषेक करने से महादेव की कृपा मिलती है।
11 ब्राह्मण करते हैं रूद्राभिषेक, रात्रि में विधिवत निभाई जाती हैं वैवाहिक रीतियां
प्रथम प्रहर में दूध चढ़ाने से महादेव प्रसन्न होकर देते हैं कर्ज से छुटकारा का आशीष
दही अर्पित करने से संतान सुख और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है।
धन लक्ष्मी आकर्षित होती है। नौकरी और कारोबार में तरक्की के अवसर मिलते हैं।
चौथे प्रहर शहद से करें अभिषेक, बिना हिले शहद की धारा से अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है।