Mahadev Online Games मामले में फंसे ये सितारें, जानें क्या हैं पूरा मामला?


By Prakhar Pandey06, Oct 2023 12:29 PMnaidunia.com

महादेव बेटिंग एप्प

महादेव सट्टा एप्प स्कैम में कई बॉलीवुड सितारें फंस चुके है। आइए जानते हैं क्या हैं पूरा मामला और ईडी ने क्यों किया हैं इन बड़े सितारों को समन?

सितारों को समन

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने इस बेटिंग एप्प से जुड़े स्कैम में रणबीर कपूर, अभिनेत्री हुमा कुरैशी, कॉमेडियन कपिल शर्मा और हिना खान को समन करके अलग-अलग तारीखों पर बुलाया है।

अलग- अलग दिन पेशी

अलग-अलग दिन पर सितारों को ईडी ने ऑफिस बुलाया है। हालांकि, रणबीर कपूर ने मेल के माध्यम से एजेंसी से 2 हफ्तें का समय मांगा है। रणबीर को ईडी ने समन किया है।

जांच का दायरा

एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक, वे मनी लॉन्ड्रिंग निषेध अधिनियम (पीएमएलए) के तहत इन सितारों के बयान दर्ज करेगी। वह बेटिंग कंपनी द्वारा सितारों के भुगतान और धन प्राप्ति के तरीकों को समझेगी।

सौरभ चंद्राकर की शादी

बेटिंग एप के मालिक सौरभ चंद्राकर की दुबई में आलीशान 100 करोड़ से महंगी शादी हुई थी। इस शादी में कई बड़ी फिल्मी हस्तियां शामिल हुई थी। शादी में शामिल हुए सितारों को भी जरूरत पड़ने पर जांच में सहयोग करना पड़ेगा।

फिल्मी शादियां

इस शादी में टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, सनी लियोन राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, एली अवराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कृति खरबंदा, नुसरत भरूचा, कृष्णा अभिषेक आदि शामिल हुए थे।

पूरा मामला

महादेव गेमिंग प्लेटफॉर्म कथित तौर पर एक अवैध सट्टेबाजी का जरिया प्रदान करता है। यह एप्प कथित रूप से क्रिकेट, पोकर, कार्ड गेम, टेनिस, बैडमिंटन समेत कई लाइव गेम्स ऑनलाइन के माध्यम से प्रदान करता है।

अवैध कमाई

इस केस में रणबीर कपूर के ऊपर कथित तौर पर अवैध तरीके से नगद पैसे लेने के आरोप है। जिसे लेकर ईडी ने उन्हें सम भेजा हैं।

ट्रेंडिंग खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

चावल से लेकर रुमाली रोटी तक, भारत में बनती है इतने प्रकार की रोटियां