Mahashivratri 2024: शिव जी को चढ़ाएं ये 6 फूल, बरसेगी कृपा


By Prakhar Pandey07, Mar 2024 05:14 PMnaidunia.com

फाल्गुन मास महाशिवरात्रि

हर वर्ष फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि मनाई जाती है। आइए जानते है शिव जी की कृपा के लिए कौन से पुष्प अर्पित करने चाहिए।

महाशिवरात्रि का पर्व

मान्यता अनुसार, महाशिवरात्रि के ही दिन माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था। इस दिन पूजा के दौरान, भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनकी पसंदीदा चीजें अर्पित की जाती है।

अलसी के पुष्प

अलसी के पुष्प को अर्पित करने से शिव जी की पूजा आ रही अर्चने दूर होती है। भगवान शिव के साथ-साथ यह फूल भगवान विष्णु को भी अति प्रिय है।

बेला के पुष्प

महाशिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ को बेला का पुष्प अर्पित करने से कैलाशवासी बेहद प्रसन्न होते है। यह पुष्प अर्पित करने से अच्छी जीवनसंगिनी मिलती है।

आक के फूल

आक के फूल को भी शिवलिंग पर अर्पित करना बेहद फलदायी माना जाता है। इस पुष्प को शिवलिंग पर अर्पित करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

कनेर का फूल

पीले रंग का दिखने वाला कनेर का पुष्प भी भगवान शिव को अति प्रिय होता है। पूजा के दौरान, महाकाल को यह फूल अर्पित करने से भोले बाबा आपको कभी भी वस्त्रों की कमी नहीं होने देते है।

हरसिंगार का फूल

हरसिंगार का पौधा और फूल दोनों ही बेहद चमत्कारी माने जाते है। मान्यता अनुसार, शिवलिंग पर हरसिंगार का फूल अर्पित करने से घर की सुख-संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है।

दूर्वा का महत्व

शिव जी की पूजा में दूर्वा चढ़ाने से लंबी आयु का वरदान मिलता है। शिव जी के पुत्र श्री गणेश को भी दूर्वा अति प्रिय है, इन्हें भी दूर्वा चढ़ाने से वह बेहद प्रसन्न होते है।

अगर आपको शिव जी को पुष्प अर्पित करने से संबंधित यह स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

महाशिवरात्रि पर मंदिर न जा सके तो इस पूजा से करें शिव जी को प्रसन्न