हर वर्ष फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि मनाई जाती है। आइए जानते है शिव जी की कृपा के लिए कौन से पुष्प अर्पित करने चाहिए।
मान्यता अनुसार, महाशिवरात्रि के ही दिन माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था। इस दिन पूजा के दौरान, भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनकी पसंदीदा चीजें अर्पित की जाती है।
अलसी के पुष्प को अर्पित करने से शिव जी की पूजा आ रही अर्चने दूर होती है। भगवान शिव के साथ-साथ यह फूल भगवान विष्णु को भी अति प्रिय है।
महाशिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ को बेला का पुष्प अर्पित करने से कैलाशवासी बेहद प्रसन्न होते है। यह पुष्प अर्पित करने से अच्छी जीवनसंगिनी मिलती है।
आक के फूल को भी शिवलिंग पर अर्पित करना बेहद फलदायी माना जाता है। इस पुष्प को शिवलिंग पर अर्पित करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
पीले रंग का दिखने वाला कनेर का पुष्प भी भगवान शिव को अति प्रिय होता है। पूजा के दौरान, महाकाल को यह फूल अर्पित करने से भोले बाबा आपको कभी भी वस्त्रों की कमी नहीं होने देते है।
हरसिंगार का पौधा और फूल दोनों ही बेहद चमत्कारी माने जाते है। मान्यता अनुसार, शिवलिंग पर हरसिंगार का फूल अर्पित करने से घर की सुख-संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है।
शिव जी की पूजा में दूर्वा चढ़ाने से लंबी आयु का वरदान मिलता है। शिव जी के पुत्र श्री गणेश को भी दूर्वा अति प्रिय है, इन्हें भी दूर्वा चढ़ाने से वह बेहद प्रसन्न होते है।
अगर आपको शिव जी को पुष्प अर्पित करने से संबंधित यह स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ