इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं'


By Arbaaj13, Mar 2024 09:32 AMnaidunia.com

ओटीटी रिलीज

फिल्मों के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद कई लोगों को ओटीटी रिलीज का इंतजार होता है, जो लोग सिनेमाघर नहीं जा पाते उन्हें ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार होता हैं।

फिल्म ‘मैं अटल हूं’

फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म ‘मैं अटल हूं’ एक बायोपिक है।

आ चुकी है सिनेमाघर में

‘मैं अटल हूं’ भारतीय सिनेमाघरों में 19 जनवरी 2024 को आई थी। जिन लोगों ने सिनेमा में फिल्म नहीं देखी उनको ओटीटी रिलीज का इंतजार है।

ओटीटी रिलीज के लिए तैयार

सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद फिल्म ‘मैं अटल हूं’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने को तैयार है। बता दें कि फिल्म ‘मैं अटल हूं’ 14 मार्च को ओटीटी पर रिलीज होगी।

इस प्लेटफॉर्म देगी दस्तक

आधिकारिक घोषणा के अनुसार, फिल्म ‘मैं अटल हूं’ 14 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। फिल्म का आनंद जी5 पर ले सकते है।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कवि से राजनेता बनने तक के सफर को बखूबी से दिखाया गया है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने शानदार रोल किया है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा था। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.65 करोड़ का कलेक्शन किया था।

14 मार्च 2024 को ‘मैं अटल हूं’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। मनोरंजन की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

लोकसभा के चुनावी मौसम में रिलीज होंगी ये मूवीज और वेब सीरीज