Main Atal Hoon Trailer: अटल के किरदार में जबरदस्त दिखें पंकज त्रिपाठी


By Prakhar Pandey21, Dec 2023 12:20 PMnaidunia.com

2024 की शुरुआत

2024 की शुरुआत में ही पंकज त्रिपाठी उनके बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट ‘मैं अटल हूं’ के साथ सिनेमाघरों में आने वाले है। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी खास बातों के बारे में।

मैं अटल हूं

मैं अटल हूं एक पीरियड पॉलिटिकल बायोग्राफी फिल्म हैं। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आने वाले है।

अटल बिहारी वाजपेयी

अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी के नेता थे। वाजपेयी भारत के दसवें प्रधानमंत्री चुने गए थे, वाजपेयी को पद्म विभूषण और मरणोपरांत भारत रत्न जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा गया था।

पंकज त्रिपाठी

हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी पंकज त्रिपाठी फिर एक बार अपने किरदार से फैंस को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले है। अटल के किरदार में पंकज काफी ज्यादा जच रहे है।

कब होगी रिलीज?

पंकज त्रिपाठी स्टारर ‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी 2024 से सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े खास किस्से जानने को मिलेंगे।

क्यों खास है फिल्म?

अटल बिहारी वाजपेयी पर बनी यह फिल्म काफी खास होने वाली है। अटल बिहारी वाजपेयी पर बनने वाली यह पहली फिल्म होगी।

कैसा है ट्रेलर?

मैं अटल हूं के ट्रेलर में न सिर्फ अटल बिहारी वाजपेयी के संघर्ष को बल्कि बीजेपी के निर्माण की कहानी भी बताई गई है। इस फिल्म में अटल के अलावा उस दौर के अन्य नेता भी दिखाई देंगे।

फिल्म का निर्देशन

रवि जाधव ज्यादातर मराठी फिल्में बनाते हैं। हिंदी सिनेमा में रवि ने अब तक सिर्फ बैंजो, ताली और मैं अटल हूँ का निर्देशन ही किया है। बतौर निर्देशक मैं अटल हूं, रवि की तीसरी बॉलीवुड फिल्म हैं।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Dunki Review: एसआरके की फिल्म देख भीग जाएंगी आंखें