Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर मां नर्मदा के घाटों पर उमड़ा आस्‍था का सैलाब,


By Ravindra Soni2023-01-15, 12:10 ISTnaidunia.com

ठंड पर भारी आस्‍था

इस वक्‍त कड़ाके की ठंड है। इसके बावजूद नर्मदापुरम के सेठानी घाट समेत अन्‍य घाटों पर सूर्योदय से पहले ही सैकड़ों श्रद्धालुओं ने स्‍नान किया।

ऊं सूर्यदेवाय नम:

मकर संक्रांति के मौके पर बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त में स्‍नान कर उगते सूर्य को अर्घ्‍य देते नजर आए।

सूर्योदय की अलौकिक छटा

मकर संक्रांति पर्व पर उगता सूरज भी मां नर्मदा के जल में निराली छटा बिखेरता नजर आया।

स्‍नान करते ही ठंड छूमंतर

ठंड में श्रद्धालु नर्मदा के जल में खूब डुबकियां लगाते नजर आए। उन्‍हें देखकर लगा मानो पहली डुबकी लगाते ही उनकी ठंड छूमंतर हो गई।

नौका विहार का लुत्‍फ

मां नर्मदा में पुण्‍य स्‍नान और पूजा-अर्चना के बाद सुबह-सुबह कुछ श्रद्धालुओं ने नौका विहार का भी आनंद लिया।

Mangal Margi 2023: मंगल हुए वृषभ राशि में मार्गी, इन 4 राशियों की खुलेगी किस्मत