मई माह में उमस और गर्मी से राहत पाने के लिए कहीं ठंडी जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये 5 जगह सबसे बेस्ट है।
अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो चेरापूंजी घूमने के लिए जाना चाहिए। यह मेघालय राज्य में बसा हुआ काफी खूबसूरत शहर है। खूबसूरत झरने आपका मन मोह लेंगे।
चेरापूंजी एशिया के सबसे साफ शहरों में से एक जगह है। चेरापूंजी हिल स्टेशन बांग्लादेश की सीमा से लगा है और यहां साल पर्यटकों का तांता लगा रहता है।
गर्मियों में मनाली की प्राकृतिक सुंदरता भी देख सकते हैं। मनाली में जोगीना वाटरफॉल के अलावा पहाड़ों और वादियों के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं।
दार्जिलिंग अपने चाय, हिल और ट्रेन के लिए ख्यात है। दार्जिलिंग में बरबतिया रॉक गार्डन जरूर जाएं। यहां के घुमावदार रास्ते पर्वतों और जंगलों के बीच से होकर जाता है।
ऊटी भारत के सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में से एक है। ये जगह कॉफी और चाय के बागानो के लिए ख्यात है। ऊटी में नीडल व्यू प्वाइंट जरूर घूमने जाएं।
मई माह में नैनीताल का मौसम काफी सुहावना रहता है। यहां आप नैनी झील, मॉल रोड, स्नो व्यू प्वाइंट और बॉटनिकल गार्डन में जाकर मस्ती कर सकते हैं।
ठंडी हवा और हरियाली के लिए हरिपुरधार हिल स्टेशन जा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में ये एक खूबसूरत जगह है। मई के महीने में यहां का मौसम एकदम सदाबहार होता है।