मई में कम बजट में इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान
By Sandeep Chourey2023-05-01, 09:09 ISTnaidunia.com
मई माह में सैर
मई माह में उमस और गर्मी से राहत पाने के लिए कहीं ठंडी जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये 5 जगह सबसे बेस्ट है।
चेरापूंजी
अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो चेरापूंजी घूमने के लिए जाना चाहिए। यह मेघालय राज्य में बसा हुआ काफी खूबसूरत शहर है। खूबसूरत झरने आपका मन मोह लेंगे।
एशिया की सबसे साफ जगह
चेरापूंजी एशिया के सबसे साफ शहरों में से एक जगह है। चेरापूंजी हिल स्टेशन बांग्लादेश की सीमा से लगा है और यहां साल पर्यटकों का तांता लगा रहता है।
मनाली
गर्मियों में मनाली की प्राकृतिक सुंदरता भी देख सकते हैं। मनाली में जोगीना वाटरफॉल के अलावा पहाड़ों और वादियों के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं।
दार्जिलिंग
दार्जिलिंग अपने चाय, हिल और ट्रेन के लिए ख्यात है। दार्जिलिंग में बरबतिया रॉक गार्डन जरूर जाएं। यहां के घुमावदार रास्ते पर्वतों और जंगलों के बीच से होकर जाता है।
ऊटी
ऊटी भारत के सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में से एक है। ये जगह कॉफी और चाय के बागानो के लिए ख्यात है। ऊटी में नीडल व्यू प्वाइंट जरूर घूमने जाएं।
नैनीताल
मई माह में नैनीताल का मौसम काफी सुहावना रहता है। यहां आप नैनी झील, मॉल रोड, स्नो व्यू प्वाइंट और बॉटनिकल गार्डन में जाकर मस्ती कर सकते हैं।
हरिपुरधार
ठंडी हवा और हरियाली के लिए हरिपुरधार हिल स्टेशन जा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में ये एक खूबसूरत जगह है। मई के महीने में यहां का मौसम एकदम सदाबहार होता है।