गर्मियों में पिएं Ice Tea, मिलेगी भरपूर ताजगी


By Shailendra Kumar12, May 2023 07:37 PMnaidunia.com

चाय के ठंडे विकल्प

चिलचिलाती गर्मी का मौसम आ गया है। ऐसे में चाय-कॉफी के बजाए आप इसके कुछ ठंडे विकल्प आजमा सकते हैं।

आइस टी से मिलेगी ताजगी

घर पर ही ताज़गी और ठंडक का एहसास पाने के लिए आप आइस टी बना सकते हैं। इसे कई तरीकों से बनाया जा सकता है।

ऑरेंज आइस टी

गर्मियों में ऑरेंज फ्लेवर वाली आइस टी बहुत टेस्टी होती है। इसके लिए आप संतरे, टी बैग, शक्कर और बर्फ का इस्तेमाल करें।

अनार और लाइम आइस टी

अनार के दाने और नींबू के रस वाली ठंडी आइस टी काफी टेस्टी और रिफ्रेशिंग लग सकती है। इसके लिए चाय में अनार का जूस मिक्स करें।

मिंट आइस टी

आइस टी में पुदीने की पत्तियां मिलाने से लू, डिहाइड्रेशन आदि जैसी दिक्कतों से भी बचा जा सकता है। इससे ताजगी और एनर्जी भी मिलेगी।

पीच आइस टी

गर्मियों की दोपहर में आप ताज़ी चाय के साथ पीच, शक्कर, और नींबू का रस मिलाकर बढ़िया ड्रिंक बना सकते हैं।

विटामिन डी की कमी होगी दूर, पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स