डेड स्किन से छुटकारा पाने घर पर ही बनाएं स्क्रब, दमक जाएगा चेहरा


By Ravindra Soni2023-04-25, 00:03 ISTnaidunia.com

चेहरे की करे सफाई

स्क्रब चेहरे के लिए बहुत जरूरी होता है| इससे चेहरे की डेड स्किन, एक्स्ट्रा आयल और धूल-मिटटी आदि निकल जाती है| फेशियल करने से पूर्व आप घर पर बने स्क्रब का उपयोग कर सकती हैं।

चाकलेट स्क्रब

आप डार्क चाकलेट, दानेदार चीनी, पिसी हुई काफी और नारियल तेल के मिश्रण से स्क्रब बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी त्वचा चमकदार और मुलायम हो जाएगी।

शहद-नींबू का फेस स्क्रब

एक चम्मच शहद, एक चम्मच दरदरी पिसी चीनी व कुछ बूंद नींबू का रस मिलाकर मिश्रण बना लें। फिर इसे हल्के हाथों से फेस पर स्क्रब करें। यह चेहरे के लिए एंटी एजिंग का काम करता है।

चावल का आटा

चावल के आटे के साथ कच्चा दूध, गुलाब जल व शहद का मिश्रण बनाएं। इसका चेहरे पर 10-15 मिनट हल्के हाथों से स्क्रब करें। इससे चेहरे का निखार बढ़ेगा।

बादाम युक्त स्क्रब

नारियल दूध, ओट्स और बादाम की मदद से भी एक स्क्रब तैयार कर सकते हैं। ये स्क्रब आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ-साथ इसे ग्लोइंग बनाएगा।

आटे के चोकर से स्क्रब

आटे का चोकर लेकर इसमें जरूरत के अनुसार दूध मिलाएं। पेस्ट थोड़ा गाढ़ा बनाएं। इसमें थोड़ा शहद मिला। इस मिश्रण से चेहरे पर अच्छी तरह स्क्रब करें। त्वचा ग्लोइंग व साफ्ट हो जाती है।

टमाटर-दही का फेस स्क्रब

टमाटर और दही से बना स्क्रब आपकी स्किन पर मौजूद टैनिंग को हटाने के साथ स्किन को मुलायम बनाता है। इसमें थोड़ा नींबू भी मिला सकती हैं।

दही से साथ कभी ना खाएं ये चीजें, सेहत को होगा नुकसान