रोटी बनेगी मुलायम, मिलाएं आटे में ये 2 चीजें


By Arbaaj09, Apr 2025 02:35 PMnaidunia.com

अगर आप रोटी को मुलायम बनाना चाहते हैं, तो उसमें 2 चीजों को मिलाकर गूंथना चाहिए। आइए जानते हैं कि मुलायम रोटी के लिए आटे में क्या मिलाना चाहिए?

मुलायम रोटी

मोटी रोटी खाने में काफी समय और मेहनत लगती है। मुलायम रोटी खाने और देखने दोनों में ही अच्छी होती है। साथ ही, मुलायम रोटी बासी भी खाने में ज्यादा समस्या नहीं होती है।

आटे में मिलाएं 2 चीजें

मुलायम रोटी बनाने के लिए आटा अच्छे से गूंथना जरूरी है। लेकिन आटे में 2 चीजों को मिलाकर गूंथते हैं, तो रोटी कागाज की तरह मुलायम बन सकती है।

चीनी और नमक मिलाएं

मुलायम रोटी बनाने के लिए आटे में चीनी और नमक को मिलाना चाहिए। इसे मिक्स करने से रोटी मुलायम और जल्दी पचती है।

आटे में चीनी और नमक कैसे मिलाएं?

इसके लिए 1 परात में आटा लें और उसमें थोड़ी सा नमक और थोड़ा सा पीसा हुआ चीनी मिलाएं। उसके बाद आटा गूंथे और फिर 10 मिनट बाद रोटी बनाएं।

गुनगुने पानी का करें इस्तेमाल

इन 2 चीजों को मिलाने के साथ ही आटा गूंथने के लिए ठंडे पानी की जगह गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए।

रोटियां बनेगी मुलायम और फूली

इस तरह से आटा गूंथने से आपकी रोटियां कागाज की तरह मुलायम और फूली-फूली बनेगी, जो देखने और खाने में अच्छी लगेगी।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

गर्मियों  के लिए Stylish और Comfortable हैं ये कपड़े