गर्मी के मौसम आते ही कपड़ों का चुनाव सबसे जरूरी हो जाता है। ऐसे में मौसम में कपड़े न सिर्फ अच्छे दिखने चाहिए, बल्कि स्किन के लिए भी सही होने चाहिए। गर्मियों में हल्के, ढीले और कॉटन जैसे फैब्रिक के कपड़े पहनने से गर्मी से बचाव होता है। आइए जानें गर्मी में किस टाइप के कपड़े पहनना फायदेमंद होता है।
गर्मी में हल्के और ब्रीदेबल कॉटन की कुर्तियां पहनना सही रहता है। इससे कूल लुक मिलता है और स्किन को घुटन नहीं होती है।
गर्मी में फ्लोई मैक्सी ड्रेस या ए-लाइन ड्रेस पहनने से बॉडी को हवा लगती है और गर्मी में स्टाइल भी बना रहता है।
गर्मियों में व्हाइट, बेबी पिंक, मिंट ग्रीन जैसे कलर के कपड़े पहनने से सूरज की गर्मी कम महसूस होती है और फ्रेश लुक मिलता है।
टाइट जींस की जगह लें प्लाजो, लूज फिट पैंट्स या धोती पैंट्स पहने। ये स्टाइलिश होने के साथ स्किन फ्रेंडली भी होते हैं।
गर्मियों में कम कपड़े पहनने का मतलब स्मार्ट पहनना होता है। इसके लिए आप स्लीवलेस या हाफ-स्लीव टॉप्स पहने, इनसे गर्मी से राहत मिलती है।
गर्मियों में लिनन फैब्रिक के कपड़े पहनना भी अच्छा होता है। यह हल्का और ठंडा फैब्रिक है, जो गर्मियों में पसीने से राहत देता है और ट्रेंडी भी दिखता है।
आप भी गर्मी में खुद को कूल रखने के लिए इस तरीके के कपड़े पहने। यह कूल के साथ फैशनेबल भी दिखेंगे। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।