बोरिंग सोया चंक्स को मिनटों में बनाएं टेस्टी


By Ekta Sharma19, Apr 2024 05:20 PMnaidunia.com

सोया चंक्स डिश

सोया चंक्स या न्यूट्रीला के बारे में कहा जाता है कि ये वेजिटेरियन्स के लिए प्रोटीन का बेस्ट ऑप्शन है, लेकिन इसका स्वाद कई लोगों को पसंद नहीं आता।

टेस्टी डिशेज

सब्जी या फिर पुलाव यही दो डिशेज हैं, जिसमें सोयाबड़ी का इस्तेमाल किया जाता है, तो आज हम आपके लिए सोया चंक्स से बनने वाली टेस्टी रेसिपी लेकर आए हैं।

कटलेट करें ट्राई

कटलेट बनाने के लिए सबसे पहले सोया चंक्स को 1 सीटी आने तक प्रेशर कुक कर लें। इसे पानी से अच्छी तरह तीन से चार बार धो लें।

इस तरह बनाएं

कुकर की गैस खुद से रिलीज हो जाने दें फिर इसे निचोड़कर इसका पानी पूरी तरह से निकाल लें और हाथों से मैशर की मदद से मैश कर लें।

मसाले मिलाएं

अब एक बर्तन में उबले, मसले हुए आलू डालें। फिर इसमें सोया चंक्स, बारीक कटे प्याज, हरा धनिया, लाल मिर्च, गरम मसाला पाउडर, आवश्यकतानुसार नमक डालकर सारी चीजों को मिला लें।

कटलेट का शेप दें

मिश्रण को धीमी आंच पर 3 से 5 मिनट के लिए भून लें। ब्रेडक्रंब को थोड़े से पिसे हुए ओट्स और पानी के साथ मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब सोया मिश्रण से छोटी-छोटी गोलियां बना लें और उन्हें हल्का चपटा कर लें।

तैयार है कटलेट

इसे ब्रेडक्रंब-ओट्स वाले मिश्रण में डुबोएं और गर्म तेल में फ्राई कर लें। वैसे आप नॉन स्टिक पैन पर हल्का तेल डालकर शैलो फ्राई भी कर सकते हैं।

वजन कम करने के लिए पिएं रागी का सूप, जानें विधि