घर पर ही दूध से बनाएं ये डिशेज, मिनटों में बनकर होगी तैयार


By Ekta Sharma09, Jul 2023 06:32 PMnaidunia.com

दूध की डिशेज

हिंदुस्तानी घर में दूध की मदद से कई डेजर्ट बनाए जाते हैं। आज हम आपको दूध की ऐसी डिशेज बताने जा रहे हैं, जिसे आप घर पर ही मिनटों में तैयार कर सकते हैं।

आसान रेसिपी

अगर आपके बच्चे दूध पीने से कतराते हैं तो उन्हें दूध से बनी कुछ ऐसी डिशेज खिलाना जरूरी है जो वह खुशी-खुशी खा सकते।

फिरनी

फिरनी भी काफी डिलीशियस डिश है। यह चावल के आटे, चीनी और सूखे मेवों के साथ बनायी जाती है। यह विशेष अवसरों पर बनाने के लिए बेहद आसान मिठाई है।

पनीर पाएश

पनीर पाएश चावल से बनी एक क्लासिक बंगाली मिठाई है। यह काफी आसानी से बन जाती है। इसमें घी, मेवे और दूध का इस्तेमाल होता है। यह मसले पनीर से बनती है।

नारियल के लड्डू

नारियल के लड्डू भी फटाफट बनते हैं। नारियल के लड्डू के लिए सूखे नारियल का बुरादा में चीनी, मिल्क पाउडर व दूध मिलाना होता है। इसके बाद लड्डू बनाना होता है।

मिल्क एंड नट्स चाॅकलेट

इस आसान रेसिपी को भी कुछ ही मिनट में घर आसानी से बनाया जा सकता है। यह ड्राई नट्स, कोको पाउडर, दूध पाउडर और चीनी पाउडर के साथ बनायी जाती है।

खीर

हर भारतीय घर में खीर के शौकीन लोग मिल ही जाते हैं। चावल और दूध से बनी मिठाई खीर कहलाती है। जो लोग मीठा खाने के शौकीन होते हैं, उनकी क्रेविंग को पूरा करने के लिए बढ़िया विकल्प है।

टोंड फिगर के लिए रोजाना करें ये योगासन