सिर्फ सांभर ही नहीं, सहजन से बनाएं ये टेस्टी डिशेज


By Ekta Sharma10, Apr 2024 02:10 PMnaidunia.com

डाइट में शामिल करें सहजन

एक सब्जी, जिसे आपको अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए, वह है सहजन, जिसे Drumstick के नाम से भी जाना जाता है।

बनाएं ये टेस्टी डिशेज

इसका ज्यादातर इस्तेमाल सांभर बनाने में किया जाता है, लेकिन आप इससे और भी कई तरह की टेस्टी एंड हेल्दी डिशेज बना सकते हैं।

सहजन की सब्जी

सहजन की कोमल फलियों से बनने वाली सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। मसालों के साथ बनने वाली इस सब्जी को आप रोटी या चावल किसी के भी साथ खा सकते हैं।

सहजन का सूप

सहजन का सूप आसानी से बनने वाली हेल्दी रेसिपी है, जिसे पीने से पेट से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं और कमजोरी दूर होती है।

अचार

सहजन से अचार भी बनाया जा सकता है, जो बेहद टेस्टी होता है। मसालों के साथ मिलकर इसका स्वाद दोगुना हो जाता है।

कबाब

इन सबके अलावा सहजन से आप टेस्टी स्नैक्स भी तैयार कर सकते हैं। जो है कबाब। अंदर का गूदा निकालकर इसमें मसाले और बेसन मिलाकर तेल में फ्राई कर लें।

सहजन की पत्तियों का साग

सहजन की फलियों के अलावा इसके छोटे-छोटे पत्तों का साग भी बनाकर खाया जा सकता है। इसका स्वाद लाजवाब होता है। इसे भी बनाना बेहद आसान है।

रात को 1 चम्मच शहद खाने के फायदे