11 अप्रैल को ईद-उल-फितर है। इस मौके पर महिलाओं को खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप से जुड़ी कुछ बातों पर फोकस करना होगा।
आमतौर पर सभी लड़कियां अपनी पसंद के मुताबिक मेकअप करती हैं। यदि आप चाहती हैं कि आपके चेहरे पर मेकअप अच्छा लगे तो आपको मेकअप के कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।
जब भी आप तैयार होने जाए तो सबसे पहले अपने चेहरे पर कंसीलर लगाएं। ऐसा करने से चेहरे के दाग-धब्बों को छुपाने में मदद मिलेगी।
कंसीलर लगाने के बाद स्टेप 2 में आई मेकअप पर आपको फोकस करना होगा। आप अपनी ड्रेस के हिसाब से आई मेकअप को लाइट भी रख सकती हैं।
स्टेप 3 में आपको लैशेज को खूबसूरत और घना दिखाने के लिए मस्कारा लगाना होगा। इससे आपकी आंखों की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।
चौथे स्टेप में आपको अपनी लुक के हिसाब से लिपस्टिक का शेड चुनना होगा। यदि आप ड्रेस के हिसाब से लिपिस्टिक लगाएंगी तो आपकी लुक दोगुनी खूबसूरत बन जाएगी।
जितना जरूरी मेकअप लगाना होता है, उससे भी ज्यादा आवश्यक मेकअप को लंबे समय सेट रखना भी होता है। मेकअप को सेट करने के लिए आप लूज पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
यदि आप मेकअप के इन स्टेप्स को फॉलो करती हैं तो ईद के मौके पर आप खूबसूरत लगेंगी। ओवरऑल लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आपको अपने मेकअप को ड्रेस के हिसाब से करना होगा।
ईद के लिए मेकअप आइडिया को लेकर यहां हमने बात की। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ