झाड़ू से जुड़ी ये गलती करेंगे तो चले जाएंगे कमाएं हुए सारे पैसे


By Ayushi Singh16, Nov 2024 02:56 PMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र में झाड़ू से संबंधित कई नियम बताए गए है,लेकिन इससे जुड़ी एक गलती करने से नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं कि झाड़ू से जुड़ी ये गलती करेंगे तो चले जाएंगे कमाएं हुए सारे पैसे-

शाम के न लगाएं झाड़ू

वास्तु के अनुसार, अगर शाम के समय झाड़ू लगाते हैं, तो यह अशुभ माना जाता है और इससे परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सुबह लगाएं झाड़ू

हमेशा घर में सुबह के समय झाड़ू लगाना अच्छा माना जाता है और शाम के समय झाड़ू लगाना उचित नहीं माना जाता है।

नाराज होती है माता लक्ष्मी

अगर शाम के समय में झाड़ू लगाते हैं, तो इससे माता लक्ष्मी नाराज होती है और घर में वास भी नहीं करती है।

कूड़ेदान में रखें कूड़ा

अगर किसी कारण से शाम के समय में झाड़ू लगा रहे हैं, तो कूड़े को कूड़ेदान में डाले और घर से बाहर न फेंके।

आर्थिक स्थिति होती है कमजोर

शाम के समय झाड़ू लगाते हैं, तो इससे आर्थिक स्थिति कमजोर होती है और पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है।

सुबह फेंके कूड़ा

शाम के समय में कभी-भी कूड़ा बाहर न फेंके और अगली सुबह जल्दी उठकर कूड़ा बाहर फेंके फिर सफाई करें।

झाड़ू से जुड़ी ये गलती करेंगे तो कमाएं हुए सारे पैसे चले जाएंगे । एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

बेडरूम में पत्नी को पति के किस तरफ सोना चाहिए?