By Prashant Pandey2023-05-11, 15:51 ISTnaidunia.com
मालवा उत्सव में लोकनृत्यों की झांकी
इंदौर के लालबाग में आयोजित हो रहे मालवा उत्सव में हर दिन देशभर के लोकनृत्यों की झांकी प्रस्तुत की जा रही है।
कलाकारों के चेहरे पर गर्व
कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे इन नृत्यों में उनके हुनर का जलवा तो है ही अपने राज्य के नृत्य को प्रस्तुत करते हुए उनके चेहरे पर गर्व के भाव भी हैं।
भगोरिया डांस
मालवा उत्सव में प्रसिद्ध भगोरिया नृत्य भी हुआ, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
मनियारो रास
मालवा उत्सव में गुजरात के कठियावाड़ का मनियारो रास की प्रस्तुति हुई।
कथक नृत्य
मालवा उत्सव के मंच पर कथक नृत्य की प्रस्तुति भी हुई।
कान्ह ग्वालिया नृत्य
मालवा उत्सव में कान्ह ग्वालिया नृत्य भी दर्शकों को बहुत पसंद आया।
लंबे और घने बाल चाहते हैं, तो डाइट में शामिल करें ये नट्स