दुकान में मंदिर का मुख किस दिशा में होना चाहिए? जानें


By Arbaaj2023-05-20, 11:02 ISTnaidunia.com

वास्तु

हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है। वास्तु के नियमों को फॉलो करने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है।

मंदिर

घर हो या दुकान मंदिर रखना शुभ और देवी-देवता की कृपा बनी रहती है। दुकान में मंदिर रखने से व्यापार में कई फायदे होते है।

सही दिशा

यदि आप दुकान में गलत दिशा में मंदिर रख देते है तो इसका भारी नुकसान आपके जीवन और व्यापार पर पड़ सकता है।

ईशान कोण

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर दुकान में मंदिर रखने को सोच रहे है तो ईशान कोण में मंदिर रखें।

ईश्वर की दिशा

शास्त्रों के अनुसार ईशान कोण ईश्वर की दिशा मानी जाती है। इस दिशा में देव गुरु बृहस्पति का वास होता है।

धन देवी

दुकान के मंदिर में धन की देवी यानी माता लक्ष्मी की मूर्ति जरूर रखें। इससे तिजोरी कभी खाली नहीं रहेंगी।

कटी-फटी फोटो

इस बात का खास ध्यान रखें कि दुकान के मंदिर में किसी भी देवी-देवता की कटी- फटी फोटो न हों वरना आर्थिक हानि हो सकती है।

धर्म और अध्यात्म की खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शनिदेव को प्रसन्न करने के सरल उपाय,शनि दोष से मिलेगी मुक्ति