मंगल समेत कुंडली में अगर कोई भी दोष हो तो जीवन में संघर्ष का सामना करना पड़ता है। मंगल ग्रह ठीक न होने पर विवाह पूर्व बाधाओं का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं मंगल दोष दूर करने के लिए मंगलवार को क्या उपाय करना चाहिए?
राहु, केतु, शनि और मंगल यह चारों अगर कुंडली में सही स्थिति में न हो तो जीवन में परेशानियां आती है। यह चारों ही ग्रह अशुभ माने जाते है।
विवाह और वैवाहिक जीवन अगर ठीक न चल रहा हो तो इसमें मंगल दोष का प्रभाव रहता है। मंगल दोष वैवाहिक जीवन में परेशानियां लेकर आता हैं।
अगर कुंडली में मंगल दोष रहता है तो कड़ी मेहनत के बावजूद आसानी से सफलता नहीं मिल पाती है। मंगल ग्रह के दुष्प्रभाव से बचने के लिए मंगलवार के दिन उपाय करने चाहिए।
हनुमान जी का पूजा करने से भी मंगल दोष का प्रभाव कम होता है। साथ ही, इसी दिन भगवान गणेश के पूजन से भी मंगल दोष खत्म होता है।
श्री मंगल चंडिका स्तोत्र का मंगलवार के दिन जाप करने से मंगल दोष दूर होता है। पीड़ित जातकों को इस मंत्र का जाप मंगलवार के दिन नियमित रूप से करना चाहिए।
हनुमान जी का मंगलवार के दिन व्रत रखने से भी मंगल दोष का प्रभाव कम हो सकता है। इस व्रत में नमक खाना मना हैं। मंगलवार के दिन हनुमानाष्टक पढ़ना भी शुभ होता है।
ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार, मंगलवार के दिन नीम का पेड़ लगाने और आजीवन उसकी नियमित रूप से देखभाल करने से मंगल दोष दूर होता हैं। स्टोरी में लिखी बातें मान्यताओं और उपलब्ध सूचना पर आधारित है।