दो ग्रहों का अंगारक योग, 4 राशियों पर टूटेगा कहर


By Shivansh Shekhar25, Jan 2024 06:00 PMnaidunia.com

ग्रह का राशि परिवर्तन

जब कोई ग्रह आपस में राशि परिवर्तन करते हैं तो किसी न किसी युति का निर्माण होता है। इसके साथ ही शुभ और अशुभ योग का निर्माण भी होता है।

अंगारक योग

ऐसे ही एक अंगारक योग बन रहा है। यह योग मंगल और राहु की युति से बनने जा रहा है। अंगारक योग को शुभ योगों में से एक माना जाता है।

क्रूर ग्रह मंगल

इसके बनने से व्यक्ति को कई परेशानियों, चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि मंगल ग्रह को अग्नि तत्व और क्रूर ग्रह भी कहा जाता है।

किन राशियों को बचना चाहिए?

इस योग के बनने से व्यक्ति के स्वभाव में काफी परिर्वतन देखने को मिलता है। आइए जानते हैं कि इन दोनों ग्रहों की युति से बना अंगारक योग किन राशियों को बचना चाहिए।

मेष राशि के जातक

इस राशि में अंगारक योग द्वादश भाव में बन रहा है। ऐसे में आपको संभलकर रहने की जरूरत है। इसके साथ ही आपके हरेक काम में रुकावट आ सकती है।

मेष राशि के जातक

इस राशि में अंगारक योग द्वादश भाव में बन रहा है। ऐसे में आपको संभलकर रहने की जरूरत है। इसके साथ ही आपके हरेक काम में रुकावट आ सकती है।

कन्या राशि के जातक

इस राशि में अंगारक योग सातवें भाव से बनने जा रहा है। ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत है। इसके साथ ही किसी न किसी कारण जीवन में कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।

धनु राशि के जातक

इस राशि में अंगारक योग चौथे भाव में बनने जा रहा है। ऐसे में राहु इस राशि के जातकों के सुख सुविधाओं में कमी लाएंगे। स्वास्थ लाभ संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नहीं मिल रहा उधार दिया पैसा, इस टोटके से मिलेगा तुंरत वापिस