By Manoj Kumar Tiwari2023-04-25, 07:38 ISTnaidunia.com
रिफ्रेशिंग ऑप्शन्स
गर्मियों का मौसम परेशान ज़रूर कर देता है, लेकिन इस दौरान खाने और पीने की कई स्वादिष्ट और रिफ्रेशिंग ऑप्शन्स भी मिल जाते हैं।
आम पना
यह शरीर को भीषण गर्मी से राहत दिलाने का काम भी करता हैं,आम का पना पोषक तत्वों से भरपूर होता है। जो आपकी सेहत को फायदा पहुंचाती हैं।
गर्मियों की ड्रिंक्स
जब भी बात आती है गर्मियों की ड्रिंक्स की, तो कच्चे आम से बने हरे ड्रिंक को कौन भूल सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं आम पन्ना की।
कच्चा आम
आम पन्ना को कच्चे आम से बनाया जाता है, जिसे लगभग हर कोई गर्मियों में पसंद करता है।
विटामिन-सी का अच्छा स्त्रोत
आम पन्ना पीने के फायदे यह विटामिन-सी का अच्छा स्त्रोत होता है, जो इसे इम्यूनिटी बूस्टिंग ड्रिंक बनाता है। एक हेल्दी इम्यून सिस्टम किसी भी संक्रमण से आसानी से लड़ सकता है।
कई बीमारियों से राहत
क्या आप कुछ दिनों से पाचन से जुड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं? अगर हां, तो अपनी डाइट में आम पन्ना को ज़रूर शामिल करें। ब्लोटिंग,कब्ज़,गैस आदि दिक्कतों को दूर करने में मदद कर सकता है।
त्वचा के लिए लाभदायक
आम पन्ना विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो आपके बालों और त्वचा के लिए लाभदायक होगा।
लिवर
आम पन्ना में लिवर डिटॉक्स गुण भी होते हैं। इस ड्रिंक के सेवन से लिवर से जुड़ी तकलीफें नहीं होतीं।
डेंटल सेहत
अगर आप अपने डेंटल सेहत में सुधार चाहते हैं, तो आम पन्ना पीना शुरू कर दें। यह मसूड़ो से जुड़ी समस्याएं, केविटी, सांस की बदबू आदि को दूर करने का काम करता है।
डेड स्किन से छुटकारा पाने घर पर ही बनाएं स्क्रब, दमक जाएगा चेहरा