आम के छिलके इन बीमारियों के लिए हैं रामबाण


By Sahil26, Jul 2023 04:39 PMnaidunia.com

आम

आम खाने को शौकीनों को गर्मियों के दिनों का इंतजार रहता है। बाजार में इसकी कई किस्में मौजूद हैं। आम का स्वाद लोगों को दीवाना बना देता है।

आम के छिलके

गर्मियों का राजा आम स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है। लोग लुफ्त उठाकर इसे खाते हैं, लेकिन इसके छिलके सभी फेंक देते हैं।

सेहत के लिए फायदेमंद

आम के छिलके भी सेहत के लिए फायेदमं होते हैं। जी हां, इसके छिलके आपको कई गंभीर बीमारियों से बचाने का काम करते हैं।

आम के छिलकों के गुण

दरअसल, आम के छिलके में फाइबर, एंटीऑक्सीडेंटस, प्लाटंस् कंपाउंड, विटामिन ए, सी, के, फोलेट, मैग्नीशियम, कोलाइन और पोटैशियम जैसे कमाल के गुण पाए जाते हैं।

कैंसर

आम के साथ ही इसके छिलके कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के खतरे को कम करने में काम आते हैं। ये कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोकते हैं।

हार्ट का खतरा

आम खाने के बाद कूड़े में फेंके जाने वाले आम के छिलके हार्ट के खतरे को कम करने में भी रामबाण है। आम के छिलके को खाने से हार्ट रोग के होने का खतरा कम हो सकता है।

डायबिटीज

डायबिटीज के मरीजों को अपने खाने-पीने का खास ध्यान रखना होता है। उनकी परेशानी को कम करने में आम के छिलके मददगार साबित हो सकते हैं।

छिलकों को खाने का तरीका

आम के छिलकों को चबाकर भी खा सकते हैं। साथ ही आप इन्हें बगैर छीले भी खा सकते हैं। इसके अलावा आप इसकी चटनी भी बना सकते हैं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रोते हुए व्यक्ति को ऐसे करें तुरंत चुप