Dengue और Covid-19 के कई लक्षण हैं एक जैसे, समझें इनमें फर्क


By Sandeep Chourey15, Nov 2022 01:41 AMnaidunia.com

कई लक्षण एक जैसे

डेंगू और कोविड के कई लक्षण एक जैसे होते हैं, जैसे बुखार, ठंड लगना, सिर दर्द और बदन दर्द।

कई राज्यों में डेंगू का प्रकोप

देश में इन दिनों कई राज्यों में डेंगू का प्रकोप है, वहीं कोरोना वायरस और वायु प्रदूषण के कारण भी सेहत के लिए जानलेवा स्थिति पैदा हो गई है।

कितने दिन में दिखते हैं लक्षण

डेंगू से संक्रमित होने के 3 से 10 दिनों में लक्षण दिख सकते हैं। वहीं कोविड के मामले में 14 दिन तक लग सकते हैं।

बुखार के लक्षण भी अलग

कोविड में बुखार हल्का या थोड़ा ज्यादा होता है, लेकिन डेंगू के मामले में बुखार काफी तेज आता है।

संक्रमण की जानकारी

कोविड-19 और डेंगू में एक जैसे लक्षण होते हैं। डॉक्टर भी सिर्फ लक्षणों को देखकर इन्फेक्शन का कारण नहीं बता सकते।

Ayurveda: आयुर्वेद की मदद से मौसमी बीमारियों में ऐसे करें संक्रमण से बचाव