2004 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सक्रिय शाजी चौधरी 2004 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। आइए जानते है कैसे मिर्जापुर से शाजी ने कैसे की थी वापसी?
2004 में शाजी ने मैं हूं ना फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म में शाजी के किरदार का नाम जोहन था। डेब्यू के बाद शाजी ने कई बड़ी फिल्मों में साइड रोल्स प्ले किया था।
शाजी वैसे तो कई बड़ी फिल्में कर चुके है। लेकिन, मिर्जापुर में शाजी का मकबूल का किरदार लोगों के बीच में काफी ज्यादा नोटिस किया गया।
शाजी का मकबूल का किरदार इतना पॉपुलर हुआ कि मिर्जापुर के दूसरे सीजन में उनके रोल को और ज्यादा बढ़ा दिया। मिर्जापुर 2 के क्लाईमैक्स में भी मकबूल का अहम रोल होता है।
मिर्जापुर से मकबूल के किरदार ने काफी ज्यादा प्रसिद्ध बटोरी थी। अब मिर्जापुर 3 में फिर से मकबूल नजर आने वाले है। इस बार मकबूल का कैरेक्टर और भी दिलचस्प होना वाला है।
मिर्जापुर के बाद शाजी पठान में भी शाहरुख की टीम का हिस्सा बनते है। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम रजा होता है। शाजी को इस फिल्म में भले ही साइड रोल मिला हो, लेकिन उन्हें भी काफी अच्छा स्क्रीन टाइम दिया गया हैं।
शाजी कई बड़ी फिल्मों में साइड रोल निभा चुके है। शाजी पीके, मोहेंजो दारो, काबिल, ठग्स ऑफ हिंदोस्तां, जोधा अकबर और मैं हूं ना जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके है।
शाजी मिर्जापुर 3, शट डाउन, समेत कई फिल्म और वेब शोज में अलग-अलग अवतार में नजर आने वाले है। फैंस को मिर्जापुर का बेसब्री से इंतजार है।