मार्च की शुरुआत में ओटीटी पर रिलीज होंगे ये वेब शोज और फिल्में


By Prakhar Pandey29, Feb 2024 11:24 AMnaidunia.com

मार्च की शुरुआत

2024 में मार्च की शुरुआत में ही कई बेहतरीन फिल्म और टीवी शोज रिलीज होने वाले है। महीना खत्म होते-होते भी एंटरटेनमेंट का महा डोज मिलने वाला है। आइए जानते है मार्च के महीने में ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्म और वेब शोज के बारे में।

मामला लीगल है

रवि किशन स्टारर मामला लीगल है वेब सीरीज 1 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। यह वेब शो पटपड़गंज बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट की कहानी है जो अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया बनना चाहते हैं।

माई नेम इज लोह किवान

माई नेम इज लोह किवान फिल्म एक नॉर्थ कोरियन डेफेक्टर की कहानी है। 1 मार्च से यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। 

सनफ्लावर सीजन 2

सनफ्लावर का दूसरा सीजन भी 1 मार्च 2024 से जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी। इस वेब सीरीज में रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी, मुकुल चड्डा, शोनाली नागरानी, सोनल झा और आशीष विद्यार्थी अहम भूमिका में होंगे।

ईगल

रवि तेजा, अनुपमा परमेश्वरन, नवदीप, काव्या थापर, श्रीनिवास अवसरला और मधु अभिनीत यह फिल्म 2 मार्च, 2024 को ईटीवी विन पर रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी एक पत्रकार पर केंद्रित है।

महारानी का नया सीजन

हुमा कुरैशी स्टारर महारानी के दो सीजन पहले ही रिलीज हो चुके है। इस वेब शो का तीसरा सीजन 7 मार्च 2024 से सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीजन में उमा भारत के जेल से कहानी की शुरुआत होगी।

हनुमैन

सिनेमाघरों में अपनी दमदार स्टोरीलाइन और बेहतर वीएफएक्स के लिए वाहवाही बटोरने वाली हनु मैन भी 8 मार्च से जी5 पर स्ट्रीम होने वाली है।

मैरी क्रिसमस

श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित मैरी क्रिसमस में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति लीड रोल में है। यह फिल्म 8 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

अगर ओटीटी रिलीज से जुड़ी यह अपडेट आपको पसंद आई है तो ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

खराब ऑडिशन के कारण इन सितारों ने खोई मशहूर फिल्में