चश्मा पहनने से नाक के आसपास पड़ गए हैं निशान, तो ऐसे करें दूर


By Hemraj Yadav02, Jun 2023 03:41 PMnaidunia.com

आलू

सबसे पहले आलू को धो लें और इसे टुकड़ो में कर लें, फिर इसे घिस कर रस निकालें। अब इसे नाक और आंख के पास पड़े निशान पर लगाएं। जब यह सूख जाएं, तो पानी से धो लें।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से भी आप स्किन के दाग को हटा सकते हैं। रोजाना रात में एलोवेरा जेल से मालिश करें।

बादाम का तेल

बादाम के तेल के इस्तेमाल से भी दाग को दूर किया जा सकता है। सोने से पहले हल्के हाथों से आंख और नाक के पास पड़े दाग पर मालिश करें।

खीरे का रस

खीरे को काट लें, अब इससे आंख और नाक के आस-पास पड़े निशानों पर रब कर सकते हैं। इससे दाग कम होने में मदद मिल सकती है।

नींबू का रस

चश्मे के निशान वाली जगह पर नींबू का रस लगाएं। करीब 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें। कुछ दिन ऐसा करें, निशान मिट जाएंगे।

गुलाब जल

गुलाब जल के इस्तेमाल से भी आप नाक और आंख के आसपास पड़े निशान को दूर कर सकते हैं। कॉटन को गुलाब जल में भिगोकर निशान वाली जगह पर लगा सकते हैं।

मजबूत और चमकदार बाल चाहिए तो लगाएं प्याज का रस