मंगल ग्रह आपकी कुंडली के लग्न भाव में गोचर करेगा। इस दौरान करियर में तरक्की मिलेगी। बेरोजगार हैं तो नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। वेतन में वृद्धि हो सकती है।
मंगल ग्रह आपकी राशि में 10वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों को सफलता प्राप्त होने के योग हैं। अगर नौकरी कर रहे तो मनचाही जगह ट्रांसफर और प्रमोशन हो सकता है।
तुला राशि वालों को मंगल गोचर काफी लाभ देने वाला है। कारोबार में कोई बड़ा मुनाफा होगा। नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है। धन लाभ हो सकता है।
मंगल ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे। इस समय आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। जो जातक लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें सफलता मिलने की पूरी संभावना है।
मंगल का गोचर कुंभ राशि के जातकों को शुभ फल देने वाला है। माता का सहयोग प्राप्त होगा। पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी। धन-संपत्ति बढ़ेगी।