वैदिक ज्योतिष में मंगल ग्रह को व्यक्ति के साहस, पराक्रम, शक्ति और ऊर्जा का कारक माना जाता है। कुंडली में मंगल की मजबूत स्थिति का मतलब है कि वह इंसान स्वभाव से निडर है।
मंगल ग्रह 1 जून को मेष राशि में विराजमान हो चुके हैं और 12 जुलाई तक इसी राशि में रहेंगे। इसके प्रभाव से कुछ राशि वालों को शुभ फल की प्राप्ति भी होगी।
वहीं, कुछ राशि के जातकों की जिंदगी में मंगल ग्रह की वजह से परेशानियां भी आएंगी। करियर से जुड़े कई मामलों में 3 राशि वालों को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
मंगल के राशि परिवर्तन से मिथुन राशि के जातकों को संभलकर रहना होगा। इसकी वजह से आपके कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं।
मंगल ग्रह के गोचर से तुला राशि वालों को करियर में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक मामलों में आपको सभी फैसले सोच-समझकर लेने होंगे।
मंगल गोचर के 50 दिनों तक कुंभ राशि वालों को हमेशा अलर्ट रहना होगा। खासकर धन से जुड़े निर्णयों को जल्दबाजी में लेने से बचना होगा।
कुंभ राशि के जातकों को पारिवारिक रिश्तों में भी धैर्य बनाने की जरूरत होगी। आपको किसी भी तरह के वाद-विवाद से बचकर रहना चाहिए।
इस लेख में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
यहां हमने जाना कि मंगल के गोचर से किन राशि वालों को परेशानी होगी। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ