अगर आप बालों को लंबा और घना बनानी चाहती हैं, तो 3 तेलों से मसाज करनी चाहिए। बालों में इतनी तेजी से बदलाव होंगे कि सब इसका राज पूछेंगी।
बालों को हेल्दी, लंबा और घना बनाने के लिए तेल लगाना जरूरी है। लेकिन सही तेल का चयन करना सबसे अहम काम है।
बालों के लिए अरंडी का तेल बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन कम ही लोग इस्तेमाल करते हैं। इस तेल में विटामिन ई और फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाए जाता है।
नारियल तेल भी बालों में लगाने अच्छा होता है। नारियल के तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। यह हेयर ग्रोथ में रुकावट बनने वाले बैक्टीरिया को कम करता है।
इस तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। इसे स्कैल्प में लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे बालों की ग्रोथ होती है।
इन तीनों तेलों का मिश्रण बनाकर इस्तेमाल करना है। अरंडी का तेल 7 बूंदे, नारियल का तेल चम्मच और रोजमेरी तेल 1 चम्मच एक कटोरे में डालकर मिक्स करें।
तेल लगाने के पहले कंघी करें। इसके बाद तीनों तेल के मिश्रण को स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह से मसाज करें। 30 मिनट होने के बाद बालों में शैंपू कर लें।