मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे ट्राई सीरीज के दौरान वो कारनामा कर दिखाया, जो इससे पहले वनडे इतिहास में कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है।
यह इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू पर 150 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है।
मैथ्यू ब्रीत्ज़के न्यूजीलैंड के विरुद्ध गद्दाफी स्टेडियम में 101.35 की स्ट्राइक रेट से 148 गेंदों में 150 रन बनाए।
मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 5 छक्के लगाए। मैथ्यू ब्रीट्ज़के महान पारी के इतिहास में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड हेन्स के नाम था, जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1978 में 148 रन मारे थे।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहमानुल्लाह गुरबाज़ हैं। जिन्होंने 2021 में आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू में 127 रन मारे थे।
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के कॉलिन इंग्राम हैं, इन्होंने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 124 रन मारे थे।
इसी तरह की स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com