ये हैं वनडे डेब्यू में सबसे अधिक रन लगाने वाले खिलाड़ी


By Ritesh Mishra17, Feb 2025 05:20 PMnaidunia.com

मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे ट्राई सीरीज के दौरान वो कारनामा कर दिखाया, जो इससे पहले वनडे इतिहास में कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है।

मैथ्यू ब्रीत्ज़के

यह इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू पर 150 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है।

150 रनों का आंकड़ा

मैथ्यू ब्रीत्ज़के न्यूजीलैंड के विरुद्ध गद्दाफी स्टेडियम में 101.35 की स्ट्राइक रेट से 148 गेंदों में 150 रन बनाए।

सबसे ज्यादा पारी मारने वाले बल्लेबाज

मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 5 छक्के लगाए। मैथ्यू ब्रीट्ज़के महान पारी के इतिहास में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।

डेसमंड हेन्स

इससे पहले यह रिकॉर्ड हेन्स के नाम था, जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1978 में 148 रन मारे थे।

रहमानुल्लाह गुरबाज़

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहमानुल्लाह गुरबाज़ हैं। जिन्होंने 2021 में आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू में 127 रन मारे थे।

कॉलिन इंग्राम

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के कॉलिन इंग्राम हैं, इन्होंने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 124 रन मारे थे।

इसी तरह की स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

ये हैं भारत के 6 सबसे अमीर क्रिकेटर