फिल्म '12वीं फेल' में काम करने के बाद मेधा शंकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला है।
मेधा शंकर ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं। शादी के सीजन में सुंदर दिखने के लिए आप एक्ट्रेस की कुछ शानदार ड्रेसेज से आइडिया ले सकती हैं।
पीले रंग की साड़ी को आप अपनी दोस्त की शादी में भी कैरी कर सकती हैं। मेधा शंकर जैसी साड़ी कैरी करने पर आप भी फुलझड़ी लगेंगी।
इन दिनों अनारकली सूट का खूब ट्रेंड चल रहा है। वेडिंग सीजन में परफेक्ट दिखने के लिए मेधा की तरह अनारकली सूट कैरी करें।
अगर आप शादी के फंक्शन में सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं तो मेधा शंकर के रेड सूट से आइडिया लें। इस तरह का सूट सभी के ऊपर खूब जचता है।
सफेद साड़ी के साथ दूसरे रंग का ब्लाउज कैरी करने का फैशन भी खूब चल रहा है। शादी में कमाल दिखने के लिए आप इस लुक को जरूर ट्राई करें।
यदि आपको साड़ी कैरी करना पसंद है तो इस वेडिंग सीजन में ऑरेंज साड़ी भी ट्राई करें। इसमें आप भी मेधा शंकर की तरह बला की खूबसूरत लगेंगी।
सर्दियों के दिनों में प्लाजो सूट कैरी करना भी एक बेहतरीन विकल्प है। खासकर दोस्त की शादी में यंग लड़कियां ऐसा सूट कैरी कर सकती हैं।