पीएम मोदी के जीवन का मंत्र है मेडिटेशन


By Kushagra Valuskar16, Sep 2023 10:48 PMnaidunia.com

केदारनाथ में गुफा में लगाया था ध्यान

2019 में केदारनाथ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वे गुफा के अंदर ध्यान करते नजर आए थे।

मेडिटेशन से मिलती है एकाग्रता

पीएम मोदी बहुत समय तक कोलकाता के बेलूर मठ और कई स्थानों पर रहें हैं, जहां उन्होंने खुद को एकाग्र करने के लिए ध्यान सीखा।

आते हैं सकारात्मक विचार

मेडिटेशन से सकारात्मक विचार मन में आते हैं, इसके साथ ही मन भी शांत होता है। पीएम मोदी इसी को फालो करते हैं।

दिन की शुरुआत मेडिटेशन के साथ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दिन की शुरुआत मेडिटेशन और योग के साथ करते हैं। वे लोगों को इसके लिए प्रेरित भी करते हैं।

एकांत में ध्यान लगाना पसंद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हिमालय के एकांत स्थानों पर ध्यान लगाना सबसे अच्छा लगता है।

ऋषि सुनक नॉनवेज से रहते हैं मीलों दूर, ऐसे रहते हैं फिट