हाल ही में भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री ने तलाक ले लिया। चहल और धनश्री की मुलाकात साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी।
चहल और धनश्री दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे। आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे ही क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे, जो तलाक का दर्द झेल चुके हैं।
हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक हैं। नताशा एक सर्बियाई मॉडल हैं। वो बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं।
हार्दिक और नताशा पहली बार साल 2019 में मिले थे। फिर दोनों ने साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान शादी का फैसला किया।
नताशा और हार्दिक का एक बेटा है, जिसका नाम अगस्त्या है। क्रिकेटर का तलाक साल 2024 में हुआ था।
भारतीय बेहतरीन खिलाड़ी मोहम्मद शमी भी जुदाई का दर्द झेल चुके हैं। शमी की एक्स वाइफ का नाम हसीन जहां हैं। वो पेशे से मॉडल और डांसर हैं।
शमी ने हसीन जहां से साल 2014 में शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद शमी पहली नजर में ही हसीन जहां को अपना दिल दे बैठे थे।
बता दें कि अभी तक दोनों का कानूनी तलाक नहीं हुआ है। लेकिन, हसीन जहां शमी पर घरेलू हिंसा से लेकर कई अन्य आरोप लगा चुकी हैं। इसी तरह की खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com