पुरुष अपनी महिला पार्टनर से हमेशा कहते हैं कि वे उनका पहला प्यार है। महिलाएं यह सुनकर बहुत अच्छा फील करती है। यह एक ऐसा सफेद झूठ है जिसे अक्सर पुरुष कहते हैं।
अक्सर पुरुष अपने पार्टन को प्रभावित करने के लिए झूठ बोलते हैं कि वे सिगरेट व शराब नहीं पीते। लेकिन अक्सर अपने पार्टनर से छिपकर वे स्मोक व ड्रिंकिंग करते हैं।
पार्टनर पर इंप्रेशन जमाने के लिए नौकरी और पैसों के बारे में धड़ल्ले से पुरुष झूठ बोलते हैं। भले ही उनका जॉब परमानेंट न हो और पैसे या बचत भी अधिक न हो, फिर भी अपने साथी पर ख़र्च करते हैं।
एक स्त्री हमेशा ही चाहती है कि उसका पार्टनर प्योर हो, उसका किसी के साथ फिजिकल रिलेशन ना हुआ हो। पार्टनर का दिल ना टूटे इस वजह से उनसे झूठ कह देते हैं कि वे वर्जिन हैं।
पुरुषों की यह फ़ितरत रहती है कि वह अगर किसी रिलेशन में होने के बावजूद अपने दूसरे पार्टनर से यह साफ़ झूठ कह देते हैं कि वह सिंगल है। जबकि वे एक साथ दो-दो रिलेशन में भी रहते हैं।
महिला को इंप्रेश करने के लिए अक्सर पुरुष कहते हैं कि उन्हें हमेशा तुम ही दिखती हो, हमेशा ही उनके बारे में सोचते हैं। लेकिन वे ये झूठ हमेशा अपने पार्टनर से बोलते रहते हैं।
कई बार उम्र का तकाज़ा, वक़्त की नज़ाकत और पार्टनर का जुनून भरा प्यार देखते हुए यह बात पुरुष कह देते हैं कि मैं तुम्हारे बिना जी नहीं सकता।