सिर्फ 1 वेबसीरीज से पॉपुलर हुए ये 7 सितारे


By Prakhar Pandey03, Apr 2024 01:12 PMnaidunia.com

मिर्जापुर वेब सीरीज

मिर्जापुर वेब सीरीज की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस वेब शो में काम करने वाले सितारों की पॉपुलैरिटी काफी तेजी से बढ़ी है। आइए जानते है किस 1 वेब सीरीज से पॉपुलर हुए 7 सितारे।

गुड्डू पंडित

मिर्जापुर सीरीज में गुड्डू पंडित का किरदार निभाने वाले अली फजल को भी इस सीरीज ने काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी दिलाई है। इस वेब शो से उनके डायलॉग आज भी लोगों में काफी पसंद किए जाते है।

मुन्ना भैय्या

वेब सीरीज में कालीन भैया के पुत्र का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा उर्फ मुन्ना भैया को भी ऑडियंस का काफी ज्यादा प्यार मिला है। सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे दिव्येंदु को मिर्जापुर से एक अलग पहचान मिली है।

कालीन भैय्या

पंकज त्रिपाठी को आज हर कोई जानता है। पंकज के पॉपुलैरिटी की बड़ी वजह मिर्जापुर में उनके द्वारा कालीन भैय्या का निभाया किरदार भी है।

मकबूल का किरदार

इस वेब सीरीज में मकबूल के किरदार को भले ही कम फुटेज मिली हो, लेकिन इसके बावजूद भी मकबूल का किरदार निभा रहें शाजी चौधरी को भी इस वेब शो से काफी प्रसिद्धि मिली है।

शरद शुक्ला

अंजुम शर्मा ने मिर्जापुर वेब सीरीज में रतिशंकर शुक्ल के बेटे शरद शुक्ला का किरदार निभाया है। वेब शो देख चुकी ऑडियंस को यह किरदार भी काफी पसंद आया था।

विजय वर्मा

मिर्जापुर वेब सीरीज में विजय वर्मा ने जुड़वा भाई का डबल रोल किया था। इस वेब सीरीज में विजय वर्मा के एक किरदार का नाम भरत और दूसरे का शत्रुघ्न त्यागी होता है। विजय के कैरेक्टर को भी लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।

गोलू पंडित

गोलू पंडित का किरदार मिर्जापुर के दूसरे सीजन में पूरी तरह से बदल जाता है। पढ़ाई में तेज गोलू दूसरे सीजन में अपनी बहन और बबलू के मौत का बदला लेने के लिए बंदूक उठा लेती है। इस किरदार को भी फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था।

अगर आपको मिर्जापुर वेब सीरीज से जुड़ी ये खास जानकारी पसंद आई तो ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

फिल्म ‘क्रू’ 5वें दिन हुई सुस्त, जानें टोटल कलेक्शन