मिश्री के अचूक टोटके से होगी बरकत


By Prakhar Pandey16, Sep 2023 08:50 AMnaidunia.com

मिश्री

पूजा-पाठ में मिश्री के उपयोग का काफी महत्व होता है। आइए जानते है मिश्री के ऐसे टोटकों के बारे में जिससे सुख-समृद्धि आती है।

सुख-शांति

घर के क्लेश खत्म करने और सुख-शांति के लिए भगवान कृष्ण को माखन मिश्री का भोग लगाना चाहिए। इससे भगवान प्रसन्न होते है और घर में सुख-शांति रहती है।

धन-धान्य

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए खीर के साथ मिश्री का प्रसाद चढ़ाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा 21 शुक्रवार तक करने से कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है।

नौकरी

अगर आपको नौकरी मिलने में परेशानी आ रही है या आप अपनी मनपसंद नौकरी की तलाश में है तो मिश्री और कपूर का दान करें। यह दान आपको बुधवार के दिन करना है।

शनिवार

शनिवार

शनिवार के दिन चीटीयों को मिश्री खिलाएं। ऐसा करने से शनि का बुरा प्रभाव खत्म होता है और जीवन में खुशहाली आती है।

लाइफ पार्टनर

अपने पसंद के जीवनसाथी को पाने के लिए राधा-कृष्ण के मंदिर में गुलाब के फूलों की माला अर्पित कर, माखन मिश्री में तुलसी पत्र रखकर भोग लगाएं। इस उपाय से अवश्य ही आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।

भोग

अक्सर लोग भगवान को मिश्री का भोग लगाते है और कुछ लोग तो उसे खाना भी भूला जाते है । ऐसे में ध्यान रखें कि भोग लगाने के बाद प्रसाद का सेवन जरूर करना चाहिए।

समस्याएं

कोर्पोरेट जीवन में कई बार चुनौतियां का सामना करना पड़ता है। कपूर जलाने के साथ थोड़ी सी मिश्री डालने से ऑफिस संबंधित समस्याएं भी दूर होती है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घर की किस दिशा में पैसा रखना होता है अशुभ? जानें