रोटी बनाने से जुड़ी ये 5 गलतियां, सेहत करती है खराब


By Sahil28, Sep 2023 08:00 PMnaidunia.com

रोटी के तत्व

भारत में सबसे ज्यादा गेहूं के आटे की रोटी खाई जाती है। गेहूं के अलावा, बाजरे, जौ और दूसरे अनाजों में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

मल्टीग्रेन आटा

पहले केवल ग्रामीण इलाकों में बाजरा और दूसरे अनाज को मिक्स करके रोटी बनाई जाती थी। हालांकि, अब इस आदत को लोग शहरों में भी अपनाने लगे हैं।

रोटियां बनाने से जुड़ी गलतियां

आमतौर पर लोग जाने या अनजाने में रोटियां बनाते समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिनका बुरा असर सेहत पर पड़ता है।

सीधे आंच पर रोटियां सेंकना

एक हेल्थ रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि रोटी को सीधा आंच पर सेंकना सही नहीं होता है। ऐसा करने से कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा भी हो सकता है।

नॉन स्टिक पैन का इस्तेमाल

ज्यादातर लोग रोटियां बनाने के लिए नॉन स्टिक पैन का इस्तेमाल करते हैं। इसके प्रयोग से भले ही चीजें चिपकती नहीं है, लेकिन नॉन स्टिक पैन में प्रयोग किए गए केमिकल सेहत के लिए सही नहीं होते हैं।

आटा गूंथने से जुड़ी गलती

कुछ लोग आटा गूंथने के तुरंत बाद रोटी बनाना शुरू कर देते हैं। हालांकि, यह आदत बिल्कुल भी सही नहीं होती है। आटे को गूंथने के बाद कुछ समय तक रख देना चाहिए।

एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल

ज्यादातर घरों में रोटी पैक करने के लिए एल्युमिनियम फॉयल का यूज करते हैं। कई रिसर्च में पता चला है कि ऐसा करने से कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

रोटी को बाद में खाना

कुछ लोगों को आदत होती है कि दिन की रोटी को शाम के समय खाते हैं। बासी रोटी खाने से भी आपको पेट से जुड़ी कई परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ड्राई कीवी खाने से मिलते हैं ये बेहतरीन फायदे