कुछ लोगों को हमेशा कान में खुजली महसूस होती है। चलिए जान लेते हैं कि इसके पीछे आपकी कौन-सी गलतियां जिम्मेदार हैं।
बार-बार कान की सफाई करना सही नहीं माना जाता है। इसकी वजह से कान में हमेशा खुजली महसूस होती रहती है।
कान की सही से सफाई न करने की वजह से भी खुजली होने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आपको हाइजीन का ध्यान रखें।
दिनभर हेडफोन का इस्तेमाल करने की वजह से कान में खुजली हो सकती है। इससे बचने के लिए ज्यादा समय तक कान में हेडफोन लगाकर गाने न सुनें।
अगर आपकी डाइट में आवश्यक मिनरल्स, विटामिन की कमी होगी तो कान या त्वचा से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
स्विमिंग करते समय अक्सर कान में पानी चला जाता है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि पानी के चले जाने से भी खुजली हो सकती है।
कान की सफाई बेहद जरूरी होती है, लेकिन कुछ लोग कभी भी कान को साफ नहीं करवाते हैं। इस वजह से कान में वैक्स जमा हो जाता है और खुजली महसूस होती है।
कान में इंफेक्शन होने के कारण भी खुजली हो सकती है। ऐसी स्थिति में आपको कान के डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
यहां हमने जाना कि किन गलतियों के कारण कान में खुजली होने लगती है। ऐसी ही अन्य हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ