एलोवेरा लगाते समय न करें ये गलतियां, वरना आएंगी झुर्रियां


By Sahil24, Feb 2024 08:00 AMnaidunia.com

एलोवेरा लगाना

स्किन का ख्याल रखने के लिए लोग एलोवेरा जेल और इससे बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण चेहरे पर होने वाले पिंपल्स को भी कम करते हैं।

स्किन केयर के लिए एलोवेरा

त्वचा की देखभाल करने के लिए जरूरी है कि आप एलोवेरा को स्किन केयर रूटीन में शामिल करें। इसकी मदद से त्वचा को हेल्दी रखने में भी मदद मिलती है।

एलोवेरा से जुड़ी गलतियां

इसका इस्तेमाल करने के दौरान आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। दरअसल, एलोवेरा का प्रयोग करने के दौरान की गई गलतियों का बुरा असर त्वचा पर पड़ सकता है।

सीधा चेहरे पर रगड़े

एलोवेरा ज्यादातर लोग एलोवेरा जेल से जुड़े प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, एलोवेरा को सीधा चेहरे पर रगड़ना ज्यादा फायदेमंद होता है।

स्किन टाइप का ध्यान रखें

स्किन के लिए एलोवेरा फायदेमंद है, लेकिन चेहरे पर अप्लाई करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपका स्किन टाइप आखिर क्या है।

पीले जेल का इस्तेमाल न करें

एलोवेरा का इस्तेमाल करने वाले जानते हैं कि इसमें पीले रंग का जेल भी मौजूद होता है। बता दें कि चेहरे पर इस रंग के जेल को लगाने की गलती आपको नहीं करनी चाहिए।

स्किन को सूट कर रहा है या नहीं?

जब आप एलोवेरा जेल चेहरे पर लगा रहे हैं तो गौर करें कि आपकी स्किन कैसे रिएक्ट कर रही है। यदि यह आपकी स्किन को सूट नहीं होते है तो इसे लगाने से बचना ही सही होगा।

स्किन को न पहुंचे नुकसान

एक्सपर्ट का मानना है कि एलोवेरा जेल का इस तरह से इस्तेमाल करना चाहिए कि आपकी त्वचा को भूलकर भी कोई नुकसान न हो।

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने के दौरान कुछ गलतियां आपको नहीं करनी चाहिए। इस तरह की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

जाह्नवी कपूर की फिटनेस का राज