नारियल तेल बालों के लिए वरदान माना जाता है। लेकिन उसे ज्यादा गुणकारी बनाने के लिए कई चीजों को मिलाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि पतले बालों को मोटा करने के लिए नारियल तेल में क्या मिलाना चाहिए?
खानपान की कमी और पोषक तत्व की कमी से बाल पतले होने लगते है। बाल पतले होने से कमजोर और बेजान होते है, जिसके कारण झड़ने लगते हैं।
अगर आप पतले बालों को मोटा करना चाहते हैं, तो नारियल तेल में एक चीज मिलाकर बालों में लगाना चाहिए। इसे लगाने के बाद चंद हफ्तों में असर नजर आने लगेगा।
मेथी दाने में मौजूद तत्व बालों के लिए रामबाण माने जाते हैं। नारियल तेल के साथ इसका इस्तेमाल करने से बाल पतले से मोटे और हेल्दी बन सकते हैं।
बालों में इस मिश्रण को लगाने के लिए आधा कटोरा नारियल तेल में मेथी दाना डालें और उस तेल को अच्छे से पकाएं।
नारियल तेल और मेथी दाना का मिश्रण तैयार करने के बाद बालों और स्कैल्प में अच्छी तरह से तेल को लगाएं और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें।
इसे लगाने के 1-2 घंटे बाद बालों में शैंपू करें। नारियल तेल और मेथी का मिश्रण बालों रोजाना न लगाएं बल्कि हफ्ते में 3 बार लगाएं।
नारियल तेल में मेथी दाना मिलाकर बालों में लगाने से बाल मोटे और घने होते हैं। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ