खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से लोगों के बाल तेजी से झड़ रहे है, जिसको रोकने के लिए तरह-तरह के उपाय और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है।
बालों को लंबा करने के लिए घरेलू उपाय का सहारा लेना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। घरेलू उपाय करके बालों को हेल्दी तरीके से लंबा किया जा सकता है।
तिल का तेल बालों के लिए अच्छा सोर्स माना जाता है, लेकिन उसमें मेथी दाना मिला दें, तो बालों को अधिक पोषण मिल सकता है।
तिल के तेल और मेथी दाना का पेस्ट बनाने के लिए 1 कप मेथी दाना लें और 2 चम्मच तिल का तेल रख लें। इस दोनों की मदद से पेस्ट बनाएं।
मेथी दाने को अच्छे से भूनें और उसके बाद उसका पाउडर बनाएं। अब तिल के तेल में इस पाउडर को रख दें और दोनों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बनाएं।
मेथी दाना और तेल के इस पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर सिर तक लगाएं ताकि बालों को भरपूर पोषण मिलें। इस पेस्ट को बालों में हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें।
इस पेस्ट को लगाने के 30 मिनट बाद बालों को साफ पानी से धोएं। इस पेस्ट को लगाकर बाल कमर तक लंबे हो सकते है।
मेथी दाना और तिल के तेल का पेस्ट बालों को भरपूर पोषण देता है। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ