सेमी फाइनल में तीन शतक लगने के बाद भी इस बॉलर को मिला मैन ऑफ द मैच


By Arbaaj16, Nov 2023 12:18 PMnaidunia.com

सेमी फाइनल

भारत और न्यूजीलैंड का पहला सेमी फाइनल कल यानी 15 नवंबर को हुआ था। जिसमें भारत को जीत मिली।

70 रन से जीत

न्यूजीलैंड को भारत ने 70 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। बता दें कि 12 साल बाद इंडिया फाइनल में पहुंची है।

मैच में लगे तीन शतक

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में शानदार पारियां देखने को मिली। पूरे मैच में कुल तीन शतक लगे, लेकिन सुर्खियों में बने मोहम्मद शमी।

विराट कोहली

किंग कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट पारी खेलते हुए इस मैच में 117 रन बनाएं और साथ ही सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ा।

श्रेयस अय्यर और डेरिल मिशेल

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी इस मैच में शतक जड़ा। श्रेयस अय्यर ने मात्र 70 गेंदों में 105 रन की पारी खेली। वहीं, डेरिल मिशेल ने भी 134 रनों की पारी खेली।

मोहम्मद शमी

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे है। मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के 7 प्लेयर्स की विकेट ली।

मैन ऑफ द मैच

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में कुल तीन शतक लगाने के बाद भी किसी बल्लेबाज को मैन ऑफ द मैच नहीं मिला बल्कि मोहम्मद शमी को मिला।

पहले भारतीय गेंदबाज

एक वर्ल्ड कप में अब तक शमी 23 विकेट ले चुके है, इससे पहले यह रिकॉर्ड जहीर खान के नाम दर्ज था। जहीर खान ने नाम 21 विकेट थी।

किक्रेट की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

IND vs NZ: इन 5 योद्धाओं ने टीम इंडिया को दिखाई फाइनल की राह