हिंदू धर्म में मोक्षदा एकादशी का विशेष महत्व होता है। मोक्षदा एकादशी पर व्रत रखा जाता है। इस बार मोक्षदा एकादशी 22 दिसंबर को होगा।
इस दिन को काफी शुभ माना जाता है, इसलिए मोक्षदा एकादशी पर उपाय करना भी कारगर होता है। आइए जानते है मोक्षदा एकादशी पर कौन-कौन से उपाय करने चाहिए।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर कोई मोक्षदा एकादशी पर गंगा स्नान करता है, तो उसे पापों से मुक्ति मिल सकती है।
मोक्षदा एकादशी पर गरीबों को अन्न खिलाना चाहिए। ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते है और घर में शांति बनी रहती है।
मोक्षदा एकादशी के दिन केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए, क्योंकि इस पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है। ऐसा करने से कुंडली में गुरु की स्थिति भी मजबूत होती है।
मोक्षदा एकादशी के दिन गाय माता को चारा खिलाना भी शुभ माना जाता है। चारा खिलाने से धन की प्राप्ति हो सकती है।
अगर आपके घर में क्लेश रहता है, तो मोक्षदा एकादशी के दिन गुड़ का दान करें। ऐसा करने से क्लेश से निजात मिल सकता है।