मोमबत्ती के टोटके से दोगुना हो जाएगा धन


By Shivansh Shekhar09, Oct 2023 04:56 PMnaidunia.com

धन दोगुना करने के उपाय

इस संसार में जिसके पास धन न हो उसे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन इससे निपटने के लिए भी उपाय हैं।

गंदगी मुक्त जगह

आपको सबसे पहले घर के उत्तर-पूर्व दिशा में एक स्थान चुनना होगा। वो स्थान पूरी तरह गंदगी से मुक्त हो, उसके बाद एक साफ लकड़ी का पाटा उस स्थान पर रख दें।

मोमबत्ती से उपाय

उसके बाद एक चमेली के तेल की शीशी, पचास मोमबत्ती हरी और एक माचिस लाकर रख लीजिए। फिर एक समय का चयन करें जिस समय आप फ्री हों।

इस उपाय को करें

पाटे को पानी और किसी साफ कपड़े से साफ कर लें और एक हरी मोमबत्ती और एक सफेद मोमबत्ती दोनों को चमेली के तेल में डुबोकर नहला लीजिए।

फिर इसे जलाएं

दोनों को एक माचिस की तीली जलाकर उनके पैंदे को गर्म करने के बाद एक दूसरे से नौ इंच की दूरी पर बायीं तरफ हरी मोमबत्ती और दाहिने तरफ सफेद मोमबत्ती चिपका दें।

फिर इसे जलाएं

दोनों को एक माचिस की तीली जलाकर उनके पैंदे को गर्म करने के बाद एक दूसरे से नौ इंच की दूरी पर बायीं तरफ हरी मोमबत्ती और दाहिने तरफ सफेद मोमबत्ती चिपका दें।

फिर प्रार्थना कीजिए

इसके बाद दोनों मोमबत्तियों को देखकर मानसिक रूप से प्रार्थना कीजिए 'हे धन देवता कुबेर! मुझे धन की जरूरतों को पूरा करें'।

मोमबत्ती को रहने दें

उसके बाद पूरी तरह जल गई हो तो उस जले हुए मोम को वहीं पर लगा रहने दें और नहीं जली तो वैसे ही छोड़ दें। दूसरी मोमबत्ती को पहले की तरह करें।

सारी इच्छाएं पूरी

उसके बाद जब धन प्राप्त हो जाए तो पास में किसी धार्मिक स्थान पर या पास की किसी बहती नदी में उसे प्रवाहित कर दें। सारी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी।   

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

धन लाभ के लिए नवरात्रि से पहले ही घर से निकाल दें ये चीजें